15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : घर के खाने में है स्वस्थ जीवन का राज : डाॅ महिमा

बेहतर स्वास्थ्य से जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. स्वास्थ्य के लिए अच्छा खाना जरूरी है. घर के खाने में स्वस्थ जीवन का राज छीपा है.

उषा मार्टिन फाउंडेशन और शालिनी अस्पताल का अभियान बेहतर पोषण से स्वस्थ जीवन

रांची. बेहतर स्वास्थ्य से जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. स्वास्थ्य के लिए अच्छा खाना जरूरी है. घर के खाने में स्वस्थ जीवन का राज छीपा है. उक्त बातें गोस्सनर काॅलेज की प्रोफेसर महिमा गोल्डन बिलुंग ने कही. वह बुधवार को उषा मार्टिन फाउंडेशन और शालिनी अस्पताल के बेहतर पोषण से स्वस्थ जीवन अभियान के तहत अनगड़ा प्रखंड के महलीहुहू सामुदायिक भवन में विचार व्यक्त कर रही थी. उषा मार्टिन के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत गांव-गांव में स्वास्थ्य के प्रति गांववासियों को जागृत किया जा रहा है. प्रोफेसर महिमा ने कहा कि जल, जंगल और जमीन आधारित विकास हो. पेड़ हमारे जीवन के केंद्र में हो. जंगल के खाद्य पदार्थ जामुन, चाकोर साग, बेंग साग जैसे खाद्य पदार्थ में पौष्टिकता होती है. बाकस के पत्ते से खांसी ठीक होती है. साग खाने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. घर के खान में ही पौष्टिकता है. प्रोफेसर मृदुला खेस्स ने कहा कि हर एक गांववासियों को अपने घर के पास मेडिसिनल प्लांट लगाने चाहिए. जंगल के पेड़ों के फल, फूल और पत्ते में पौष्टिकता ज्यादा होती है. अनगड़ा के समाजसेवी मधुसूदन मुंडा ने कहा कि बीमारी नहीं हो, इसके लिए हमारे प्रयास होने चाहिए. शालिनी अस्पताल के सीनियर मैनेजर राणा विकास ने कहा कि यह अभियान स्वस्थ गांव की दिशा में पहल है जो अनगड़ा और नामकुम के गांवों में चलाया जा रहा है. मौके पर कौशल्या देवी आंगनबाड़ी सेविका, तिला देवी, ललिता देवी सहिया, शालिनी अस्पताल से शिशिर भगत, रंगलाल, मोहर, संपूर्णानंद पंकज महतो, ग्रामीण पुश नाथ मुंडा, विनोद मुंडा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Sunil Choudhary
Sunil Choudhary
25 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूँ.हार्ड न्यूज़ से राजनीतिक खबर करता रहा हूँ.वर्तमान में मुख्यमंत्री, पावर,इंडस्ट्रीज, माइंस संबंधित मामलों पर रिपोर्ट करता हूँ. बीबीसी,पैनोस और झारखंड सरकार से फेलोशिप ले चुका हूँ।कई बार अवार्ड ले चुका हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel