30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Political News : 18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात बरदाश्त नहीं : भाजपा

प्रदेश भाजपा ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 18 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि से वंचित कर दिया गया है. सरकार महिलाओं के साथ सम्मान के नाम पर छल और विश्वासघात कर रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश भाजपा ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 18 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि से वंचित कर दिया गया है. सरकार महिलाओं के साथ सम्मान के नाम पर छल और विश्वासघात कर रही है. भाजपा इसे बरदाश्त नहीं करेगी. भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि यह केवल एक झूठा वादा था कि सभी महिलाओं को मंइयां सम्मान की राशि मिलेगी. सत्ता में आने के लिए किया गया था, इसलिए 18 लाख महिलाओं को अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है. राफिया नाज ने कहा कि महिला सम्मान की बात करने वाली सरकार ने 18 लाख माताओं, बहनों और बेटियों के हक को कुचला है. उन्होंने कहा कि मंइयां सम्मान के तहत सरकार द्वार कोई हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं किया गया. इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय सरकार केवल लोगों को ठगने में व्यस्त है. यह सरकार महिलाओं को ना तो न्याय दिला पा रही है, ना शिक्षा और ना ही सुरक्षा, बल्कि उन्हें छलने का काम जारी है, इसलिए अब तक न तो महिला आयोग का गठन हुआ है और न ही धरातल पर महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक भी योजना उतारी गयी है. दो हजार रुपये चूल्हा खर्च, ढाई हजार रुपया विधवा-वृद्धा पेंशन हो या बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा कुछ भी धरातल पर नहीं उतरी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि महिलाओं को जल्द मंइयां सम्मान की राशि नहीं मिली, तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी. भाजपा इसे लेकर घर-घर जायेगी. प्रवक्ता राफिया ने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का कहना था कि मंईयां सम्मान योजना के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है. फिर भी 18 लाख महिलाओं को राशि नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel