16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : बंगाल रोक रहा आलू, तो झारखंड धान रोके : चेंबर

झारखंड चेंबर की अहारी उप समिति की बैठक

रांची. झारखंड चेंबर के अहारी उप समिति की बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में सदस्यों ने कहा कि पश्चिम बंगाल द्वारा झारखंड में 28 नवंबर से आलू की आपूर्ति बंद किये जाने का असर यह है कि आलू के खुदरा मूल्य में 10 रुपये तक की वृद्धि हो गयी है. इस कारण यहां की तीन करोड़ से अधिक आबादी प्रभावित है. उपभोक्ता अधिक कीमत देकर आलू खरीदने को मजबूर हो रहे हैं. झारखंड चेंबर ने इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील की है. कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार पर दबाव बना कर आलू की आपूर्ति सुचारु करायी जाये. यदि बंगाल से आलू की आपूर्ति अविलंब सुचारु नहीं होती है, तो झारखंड सरकार अपने प्रदेश से पश्चिम बंगाल को धान की सप्लाई पर रोक लगाने पर विचार करे. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि झारखंड में आलू की अधिक आपूर्ति पश्चिम बंगाल से होती है. बंगाल से आलू नहीं मिलने के कारण व्यापारी विवश होकर उत्तर प्रदेश और पंजाब से आलू मंगा रहे हैं. इस कारण आलू की खरीद पर दो से तीन रुपये प्रति किलोग्राम अतिरिक्त भाड़ा लग रहा है. साथ ही उत्तर प्रदेश और पंजाब से आलू के ट्रांसपोर्टेशन में तीन दिन लग रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल से पूरे झारखंड में 12 घंटे के अंदर आलू पहुंच जाता है. मौके पर आदित्य मल्होत्रा, नवजोत अलंग, सदस्य मनीष पीयूष, परमानंद चौधरी, रोहित साह, राकेश गुप्ता, अमन चौरसिया, दीनदयाल बरनवाल आदि उपस्थित थे.

यूपी से हर दिन आ रहा है 20 ट्रक आलू

रांची. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झारखंड में आलू की सप्लाई रोके जाने से परेशानी बढ़ गयी थी. अब पंडरा बाजार समिति के थोक व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश का रुख कर लिया है. वहां से जरूरत के अनुसार आलू की सप्लाई हो रही है. व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में आलू की किल्लत नहीं होगी. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सप्लाई रोके जाने से पंडरा बाजार में हर दिन 600 टन की जगह उत्तर प्रदेश से 150 टन आलू की सप्लाई हो रही थी. पंडरा बाजार समिति की थोक आलू मंडी में मंगलवार को 20 ट्रक आलू उत्तर प्रदेश से आया. जबकि, तीन से चार दिनों में पंजाब से नया आलू आने वाला है. ट्रक पंजाब से चल चुका है. आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन कुमार ने कहा कि वर्तमान में यहां पर आलू की कोई दिक्कत नहीं हाेने वाली है. आवश्यकता के अनुसार उत्तर प्रदेश से आलू मिल रहा है. नया आलू भी पंजाब से मंगाया गया है. थोक मंडी में मंगलवार को पुराना सफेद और लाल आलू 28 रुपये प्रति किलो बिका. जबकि, प्याज 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

बीएयू आलू की किस्मों पर करेगा शोध : कुलपति

रांची. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा है कि झारखंड में आलू की फसल थोड़ा विलंब से तैयार होती है, इसलिए हमें बंगाल पर निर्भर रहना पड़ता है. अब बिरसा कृषि विवि आलू की आगत किस्मों के विकास पर शोध करेगा. साथ ही राज्य में कोल्ड स्टोरेज की संख्या में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी. कुलपति डॉ दुबे मंगलवार को विवि में कृषि शिक्षा दिवस सह डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel