11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रांची के प्रमुख चौक-चौराहे व सड़कों व होगा सौंदर्यीकरण

नगर विकास सचिव के समक्ष एजेंसी ने दिया प्रेजेंटेशन. प्रथम चरण की योजनाओं पर 38 करोड़ रुपये होंगे खर्च.

रांची. राजधानी रांची के प्रमुख चौक-चौराहों व सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. जरूरत के हिसाब से सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जायेगा. सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए प्रथम चरण में पांच योजनाओं पर काम शुरू होगा. शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए डिजाइन बनाने वाली एजेंसी व परामर्शी मास एन वायड का प्रस्तुतीकरण देखा. उन्होंने जल्द डीपीआर की तकनीकी स्वीकृति करा कर काम शुरू करने का निर्देश दिया. इन पांच योजनाओं पर लगभग 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इन सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण

बताया गया कि योजना के तहत हिनू और बिरसा चौक का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. ताकि, बाहर से आने वाले लोगों के मानस पटल पर शहर की अच्छी छवि बन सके. वहीं, एयरपोर्ट से हिनू चौक तक सड़क के सौंदर्यीकरण पर लगभग 14 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हिनू चौक से बिरसा चौक तक की सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 9.60 करोड़ खर्च होंगे. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक तक की सड़क के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण पर 8.49 करोड़, हिनू चौक गोलंबर के सौंदर्यीकरण पर 1.78 करोड़ तथा बिरसा चौक गोलंबर के सौंदर्यीकरण पर 4.23 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

सड़कें होंगी चौड़ी, फुटपाथ भी बनेगा

योजना के तहत सड़कें चौड़ी (फोर लेन) की जायेंगी. वहीं, ड्रेनेज और फुटपाथ भी बनाया जायेगा. प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि जो भी सरकारी खाली जमीन और पुराने सरकारी भवन हैं, उसकी विस्तृत रिपोर्ट बना कर पेश किया जाये. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में 24 घंटे आमलोगों को उपलब्ध होने वाली जनसुविधाओं का उल्लेख करें. वाकिंग मार्केट, पार्क, पौधरोपण तथा लाइटिंग का प्रावधान किया जाये. प्रधान सचिव ने शहर में बेतरतीब ढंग से फैले बिजली के तारों को भी ऊर्जा विभाग के साथ तालमेल कर सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया. वहीं, एलपीएन शाहदेव चौक से कांके मार्ग के सौंदर्यीकरण पर रिपोर्ट बनाने को कहा. जुडको द्वारा तैयार की रिपोर्ट के अनुसार कचहरी प्रक्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालय हैं. इससे यातायात का भारी दबाव रहता है. इसे सुगम बनाने के लिए समेकित विकास के प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण किया गया. वर्तमान में मौजूद सड़कों का चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण, फुटपाथ का निर्माण और ड्रेनेज प्रणाली तथा लाइटिंग का प्रावधान कर इस प्रक्षेत्र को आकर्षक बनाया जायेगा.

संपर्क पथ भी होंगे दुरुस्त

योजना के तहत कचहरी रोड में उपायुक्त कार्यालय, आयुक्त कार्यालय के आगे-पीछे, आयुक्त कार्यालय से लाइनटैंक तालाब, शारदा बाबू लेन सहित अन्य संपर्क पथों के समेकित विकास की योजना भी तैयार की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel