रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने छेड़खानी और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वाले में चर्च रोड कर्बला चौक निवासी 20 वर्षीय अरबाज रहमान और इमरात टैंक रोड निवासी मो इमरान उर्फ लालू शामिल हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पक्ष के लोग एक युवती के साथ अपने मुहल्ले में छेड़खानी कर रहे थे. इसी दौरान युवती बचाने के लिए चिल्लाने लगी. लेकिन आरोपी पक्ष के लोग उसे परेशान करते रहे. इसी दौरान घटना की सूचना मिलने पर जब युवती के पिता घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी पक्ष से पूछा कि मेरी बेटी के साथ क्यों छेड़खानी कर रहे हो. इस बात को लेकर आरोपी पक्ष के लोग युवती के पिता से भिड़ गये और उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया. इसके बाद छापेमारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है