8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा पंडाल में 24 घंटे सतर्क रहें

दुर्गा पूजा के दौरान सार्वजनिक हित और शांति-सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए खलारी थाना में पूजा समितियों के सदस्यों की बैठक हुई.

प्रतिनिधि, खलारी.

दुर्गा पूजा के दौरान सार्वजनिक हित और शांति-सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए खलारी थाना में पूजा समितियों के सदस्यों की बैठक हुई. प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख पूजा पंडालों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयदीप टोप्पो ने सभी समिति के पदधारियों को झारखंड उच्च न्यायालय और जिला प्रशासन के दिये गये दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके सख्त पालन को अनिवार्य बताया. थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा पंडाल में कलश स्थापना के दिन से ही सुनिश्चित किया जायेगा कि 24 घंटे किसी भी समय पंडाल वीरान न रहे. हर पंडाल में कम से कम एक जिम्मेदार कार्यकर्ता की सतत उपस्थिति होगी. समय-समय पर पुलिस गश्ती दल निरीक्षण करेगी. झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा. आवश्यक सुरक्षा उपायों में सीसीटीवी कैमरे लगाना, अग्निशमन यंत्र और सूखे बालू से भरी बाल्टी पंडाल में रखना अनिवार्य किया गया है. विसर्जन मार्ग तथा विसर्जन स्थल की पूर्व जानकारी देना सुनिश्चित करें. यह ध्यान रखना है कि पूजा पंडाल तक पहुंचने के रास्ते अवरुद्ध नहीं होंगे. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक पंडाल के बाहर आयोजन पदाधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तथा आपातकालीन सेवाओं के मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जायेगी. विशेष रूप से उन पंडालों के आसपास जहां मेले का आयोजन होता है. मेला प्रबंधन की जिम्मेदारी भी पूजा समितियों की है. विसर्जन के समय भी कुछ जवाबदेह कार्यकर्ता मेला स्थल की निगरानी में तैनात रहेंगे. पूजा समितियों के सदस्यों ने नियमों के पालन का संकल्प लेते हुए, पूरे पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. बैठक में श्रीजानकीरमण मंदिर पूजा समिति, डकरा, चूरी, राय सहित अन्य प्रमुख पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

उच्च न्यायालय व जिला प्रशासन के आदेशों का पालन अनिवार्य

12 खलारी 01:- दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को जानकारी देते थाना प्रभारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel