रांची. बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता बीसीआइ प्लेटिनम के अध्यक्ष डॉ सजीत कुमार ने की. इस दौरान सदस्यों से एक-दूसरे के कारोबार को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. बीसीआइ प्लेटिनम के सदस्यों ने एक-दूसरे का सहयोग करते हुए एक माह में कुल 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया. श्री कुमार ने कहा कि बीसीआइ प्लेटिनम ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर ट्रेड से केवल एक व्यक्ति को ही सदस्य बनाया जाता है. इसका उद्देश्य है सदस्यों के बीच आपसी सहयोग से व्यवसाय को बढ़ावा देना. अपने सदस्यों या इनके द्वारा की गयी अनुशंसा पर लोगों को कम कीमत और गुणवत्ता वाले उत्पाद या सेवा प्रदान की जाती है. इसके अलावा उत्पादों पर वारंटी भी दी जाती है.
बीसीआइ के नये चैप्टर की शुरुआत जल्द होगी
बैठक में सुनील कालरा, प्रवीण मग्गो और काजल डालमिया नये सदस्य बने. बीसीआइ प्लेटिनम के निदेशक धीरज ग्रोवर ने कहा कि बीसीआइ के नये चैप्टर की शुरुआत जल्द होगी. इससे नये सदस्य जुड़ेंगे और रांची में कारोबार को नयी दिशा देंगे. बीसीआइ प्लेटिनम के सदस्यों की संख्या कुल 60 होती है. अभी बीसीआइ प्लेटिनम में कुल 57 सदस्य हैं. इस चैप्टर में ऑटोमोबाइल और रियल इस्टेट से जुड़े लोगों को सदस्य बनाना है. मौके पर उपाध्यक्ष सोनाली चौधरी, सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार अजय कुमार, रमेश कुमार, शिव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है