रांची. झारखंड की क्रिकेटर प्रियंका लूथरा का चयन भारतीय महिला अंडर-19 प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है. शिविर का आयोजन चंडीगढ़ के मोहाली स्टेडियम में 25 अप्रैल से 21 मई तक किया जायेगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति ने प्रियंका लूथरा का चयन पिछले दिनों बोर्ड मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया है. बीसीसीआइ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने जेएससीए को भेजे पत्र में प्रियंका लूथरा को 24 अप्रैल तक मोहाली स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा है. पत्र के साथ झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को एक फिटनेस मापदंड भी भेजा गया है, जिसके तहत प्रियंका लूथरा को अपनी फिटनेस की तैयारी करनी है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर प्रियंका लूथरा चाहे, तो वह अपने फिटनेस के लिए बीसीसीआइ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु से संपर्क कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

