BAU Ranchi News: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची की ओर से आदिवासी किसानों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया. रांची जिले के चान्हो प्रखंड के सिलागाई गांव के लोगों को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची द्वारा संपोषित एवं कृषि मौसम विभाग द्वारा कार्यान्वित परियोजना अखिल भारतीय समन्वित कृषि मौसम विज्ञान अनुसंधान (जनजातीय उप योजना), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, केंद्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान के तहत 4 किसानों को पौधे बांटे गये.
आम, लीची, अमरूद और पपीता के पौधे बांटे गये
किसानों के नाम गोपाल भगत, अक्षय उरांव, मुन्ना उरांव और संदीप उरांव हैं. इनमें से गोपाल भगत को आम के 40 पौधे दिये गये. अक्षय उरांव को लीची के 80 पौधे मिले. मुन्ना उरांव को अमरूद के 100 पौधे और संदीप उरांव को पपीता के 100 पौधे दिये गये.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
BAU Ranchi News: पौधों को ताड़ में लगाया गया
पौध वितरण के बाद इन पौधों को ताड़ में लगाया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में राजू लिंडा, कनीय वैज्ञानिक-सह-सहायक प्राध्यापक, कृषि मौसम विभाग, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची एवं गांव के कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के नाम जय प्रकाश, मोहन उरांव, बिगम उरांव, रमेश महतो, विजय कुमार और बशीर अंसारी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्टल और 50 कारतूस के साथ राहुल गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार
RIMS-2 विवाद : 24 को नगड़ी में हल चलायेंगे चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी था सूर्या, इसलिए किया एनकाउंटर
एनडीआरएफ ने खदान में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद निकाला, मच गयी चीख पुकार
20 अगस्त को झारखंड में आंधी-तूफान के साथ वर्षा का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर

