BAU Appointment Interview Postponed : रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में यंग प्रोफेशनल की नियुक्ति के लिए होने वाला इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया है. यंग प्रोफेशनल की नियुक्ति के लिए 5 अप्रैल 2025 को वॉक इन इंटरव्यू तय किया गया था. अब यह इंटरव्यू 12 अप्रैल 2025 को होगी. इंटरव्यू सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस इंटरव्यू के माध्यम से 6 माह के लिए अनुबंध पर यंग प्रोफेशनल्स की नियुक्ति की जायेगी. अभ्यर्थी के बेहतर कार्य पर यह अवधि बढ़ायी जा सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
प्रतिमाह 42 हजार रुपये मानदेय
इस इंटरव्यू के माध्यम से शोध परियोजना पर काम करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. यंग प्रोफेशनल के पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 42 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा. इस इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 से होगी.
Dhanbad News: प्रतिबंध के बावजूद धनबाद के स्कूल-कॉलेजों के पास खुलेआम बिक रहे तंबाकू उत्पाद