रांची : भाजपा लालपुर मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार जाइसवाल ने फाइट अगेंस्टकोरोना कार्यक्रम के तहत रांची के लोअर बर्दवान कंपाउंड, हरिहर सिंह रोड में गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच उनके घर पर जाकर राशन सामग्री का वितरण किया, इस काम मैं उनके साथ वार्ड 19 की पार्षद श्रीमती रोशनी खलखो भी उपस्थित थीं.
वही, गोमिया के तैलिक कल्याण समाज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गोमिया में पांच सौ मास्क का वितरण किया गया. घर-घर जाकर मास्क वितरित किया गया. मास्क तैलिक समाज की महिलाओं द्वारा बनाया गया था.
गांधीनगर : व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार के युवक भाजपा नेता राजू गुप्ता, मुकेश वर्मा तथा संजय गुप्ता ने जरूरतमंदों के बीच स्वनिर्मित सैनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं. युवकों की टोली बाजार में सैनेटाइजर का छिड़काव भी कर रही है. कहा कि सैनेटाइजर खरीदने से वंचित लोगों के बीच नीम व तुलसी का पत्ता, फिटकिरी, पुदीना, कपूर तथा अल्कोहल से तैयार रसायन बोतल में भर कर बांटा जा रहा है.