रांची. झारखंड बंद को लेकर बुधवार को बंद समर्थकों द्वारा हिनू चौक को जाम किये जाने के कारण एयरपोर्ट जाने वाले लोग परेशान दिखे. पुलिस के समझाने के बाद भी वे लोग नहीं मान रहे थे. एयरपोर्ट में वीआइपी व वीवीआइपी के आने-जाने की बात कह बंद समर्थकों को हटने का आग्रह किया जा रहा था. लेकिन, बंद समर्थक नहीं मान रहे थे. इस दौरान बंद समर्थकों व पुलिस के बीच नोक-झोंक होने लगी. इसके बाद एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने पुलिस को लाठी चार्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के बाद भीड़ तितर-बितर हुई और कुछ देर बाद यातायात सामान्य हुआ. इस दौरान कुछ बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
ठप हो गया थ आवागमन
मालूम हो कि हिनू चौक जाम कर दिये जाने के कारण इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था. बारिश के बावजूद यहां बंद समर्थक जमे हुए थे. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को हटाया. जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि इस जाम के कारण कई यात्रियों का विमान भी छूट गया. क्योंकि, सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि शाम चार बजे के बाद से यातायात सामान्य हुआ. इस अवसर पर अरगोड़ा सीओ सुमन कुमार सौरभ, हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वहीं, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीरचंद टोप्पो ने डोरंडा थाने में बंद समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि यहां दिन के 12 बजे से शाम चार बजे तक सड़क जाम थी.गली से होते हुए निकले लोग
हिनू चौक जाम रहने के कारण धुर्वा की ओर से आ रहे लोग बिरसा चौक के पास से एक गली से होते हुए डोरंडा की ओर निकले. छोटी गली होने के कारण उसमें कार प्रवेश कर जाने से गली भी जाम हो गयी थी. किसी तरह से जाम हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

