32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बकरीद कल, घरों में अदा करेंगे नमाज

बकरीद कल, घरों में अदा करेंगे नमाज

रांची : कल बकरीद है. कोरोना के कारण इस दिन ईदगाह व मस्जिद के बदले लोग घरों में ही नमाज अदा करेंगे. मस्जिद में पूर्व की तरह पांच से 10 लोग नमाज अदा कर पायेंगे. अंजुमन इस्लामिया के महासचिव हाजी मुख्तार अहमद ने कहा कि जिस तरह लोगों ने ईद में घरों में नमाज अदा की थी, उसी तरह बकरीद में भी नमाज अदा की जायेगी.

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखें और मास्क लगाते हुए खुद को हिफाजत रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें. साथ ही कुर्बानी के बाद जो बचेगा उसे अंजुमन इस्लामिया द्वारा दिये गये पॉलिथीन और बोरे में अच्छी तरह पैक करके नगर निगम की गाड़ियों में दे दें.

कुर्बानी करते वक्त पर्दे का इस्तेमाल करें और दूसरे लोगों का भी खास ध्यान रखें. इधर,बाजारों में चहल-पहलबकरीद को लेकर बाजार में चहल-पहल दिखी. एक और जहां लोग बकरे की खरीदारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सेवई की दुकानों से सेवई व बेकरी उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें