21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला, बिशुनपुर व सिसई विधानसभा : 2014 में 37 में से 30 प्रत्याशियों की जब्त हो गयी थी जमानत

सिसई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीताश्री उरांव 26128 वोट लाकर जमानत जब्त होने से बच गयी थीं.

दुर्जय पासवान, गुमला.

गुमला जिला अंतर्गत सिसई, गुमला व बिशुनपुर विधानसभा सीट पर 2014 का चुनाव काफी दिलचस्प हुआ था. तीनों विधानसभा सीट से 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान थे. इनमें से 30 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. इनमें गुमला व बिशुनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार भी शामिल थे. हालांकि, सिसई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीताश्री उरांव 26128 वोट लाकर जमानत जब्त होने से बच गयी थीं. वहीं, बिशुनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार बॉबी भगत व गुमला से कांग्रेस के उम्मीदवार विनोद किस्पोट्टा को जनता ने पसंद नहीं किया और जमानत जब्त करा दिया. बॉबी को 11,773 वोट मिले थे. वह चौथे स्थान पर रही थीं. वहीं, विनोद किस्पोट्टा को 12832 वोट मिले थे. वे तीसरे स्थान पर रहे थे.

हजार का आंकड़ा नहीं छू सके थे छह प्रत्याशी

37 में से छह उम्मीदवार हजार का आंकड़ा भी नहीं छू नहीं सके थे. इनमें सिसई के निकोलस मिंज को 965 वोट, गुमला के ललित एक्का को 413, गुलाब कुजूर को 676, सुधीराम किसान को 773 व सुशीला मिंज को 809 व बिशुनपुर के कार्तिक भगत को 954 वोट मिले थे. इन छह उम्मीदवारों को जनता ने बुरी तरह नकार दिया था.

12 उम्मीदवार दो हजार का आंकड़ा नहीं छू सके थे

12 उम्मीदवारों को जनता ने दो हजार वोट का आंकड़ा छूने नहीं दिया था. इनमें सिसई विस के मनी उरांव को 1081, ललित उरांव को 1205, शशिकांत भगत को 1967, सुनील कुमार कुजूर को 1634, गुमला विस के जयराम इंदवार को 1257, कच्चा भगत को 1248, धनेश्वर कुमार टोप्पो को 1492, सुनील केरकेट्टा को 1275, बिशुनपुर विस के भगवान कुमार मुंडा को 1277, विमलचंद्र असुर को 1351, सजीत तिर्की को 1047, भिनेश्वर भगत को 1467 वोट मिले थे.

दहाई का आंकड़ा छूने वाले 17 उम्मीदवार

वहीं, 17 उम्मीदवार ऐसे हैं. जिनकी स्थिति सभी बूथों में खराब रही थी. वे दहाई के आंकड़ा तक ही सिमट कर रहे गये थे.

2014 के चुनाव में विजेता व उपविजेता

गुमला विधानसभा क्षेत्र

शिवशंकर उरांव (भाजपा) : 50473 वोट

भूषण तिर्की (झामुमो) : 46441 वोट

सिसई विधानसभा क्षेत्र

दिनेश उरांव (भाजपा) : 44472

जिग्गा होरो (झामुमो) : 41879

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र

चमरा लिंडा (झामुमो) : 55851

समीर उरांव (भाजपा) : 45008

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel