27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Koderma Anganwadi News : आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिया खराब अंडा, बच्चे हुए बीमार, तो अभिभावकों ने किया हंगामा

सदर प्रखंड की करमा पंचायत की पश्चिमी गली में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-226 में खराब भोजन और खराब अंडा खाने से कुछ बच्चों के बीमार होने की सूचना पर बुधवार को हंगामा हुआ़

कोडरमा. सदर प्रखंड की करमा पंचायत की पश्चिमी गली में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-226 में खराब भोजन और खराब अंडा खाने से कुछ बच्चों के बीमार होने की सूचना पर बुधवार को हंगामा हुआ़ हंगामे की सूचना पर प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार रवि केंद्र पहुंचे और मामले की जानकारी ली़ प्रभारी बीडीओ ने जांच के बाद खराब भोजन बच्चों के बीच परोसे जाने की शिकायत को सही पाया़ उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है़

जांच के लिए पहुंचे प्रभारी बीडीओ, खराब भोजन पराेसने की शिकायत को सही पाया

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र से अपने घर लौटने और देर शाम वे बीमार पड़ने लगे. अभिभावकों ने बच्चों से पूछा, तो बताया गया कि केंद्र में खराब अंडा और खराब भोजन दिया जाता है़ इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को कई अभिभावक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और हंगामा करने लगे. आंगनबाड़ी पहुंचे लोगों ने पाया कि यहां एक दिन पूर्व का बना हुआ खिचड़ी और करीब एक माह पहले का लाया हुआ अंडा रखा हुआ है़ मामले को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले अरहाम के पिता ने बताया कि सेविका मंजू देवी द्वारा बच्चों को खराब खाना खिला देने के कारण बच्चे बीमार पड़ने लगे. खराब अंडे के कारण मो अरमान, शिद्दत परवीन, शकीला परवीन, अनास अंसारी व अन्य बच्चे बीमार पड़ गये. हंगामा कर रहे अभिभावक केंद्र की सेविका को बदलने की मांग कर रहे थे़ इधर, लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र समय पर नहीं खुलने की भी शिकायत की़ दूसरी ओर, सेविका ने खराब अंडा व भोजन दिये जाने की बात से इंकार किया है़ वहीं, सहायिका ने बताया कि खिचड़ी कल की जरूर है, पर उसे फेंकने के लिए रखा गया था़ सहायिका ने बताया कि अंडे खराब होने की जानकारी सेविका को दी थी, लेकिन उसने इसे ही बना देने की बात कही़

33 बच्चे हैं नामांकित, एक भी उपस्थित नहीं मिले

हंगामे की जानकारी मिलने पर कोडरमा के प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार रवि आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. जांच के बाद उन्होंने बताया कि बच्चों को खराब भोजन खिलाने की शिकायत मिली थी़ जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चों को खराब खाना परोसा गया था. वहां रखे अंडे भी पूरी तरह से खराब पाये गये. उन्होंने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 33 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन आज एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला. बच्चों से संबंधित उपस्थिति सूची की मांग सेविका से की गयी, तो उसने बताया कि उपस्थिति पंजी अपने घर पर ही भूल गयी है़ प्रभारी बीडीओ ने कहा कि मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel