Babulal Marandi: सिरमटोली रैंप विवाद को लेकर आज आदिवासी संगठनों ने झारखंड बंद बुलाया. रांची, गुमला, लातेहार समेत कई जिलों में बंद समर्थक सड़क पर उतरकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विरोध कर रहे हैं. इस पर झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया सामने आयी है.
सीएम हेमंत सोरेन से की मांग
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. इसमें लिखा है, “सिरमटोली फ्लाईओवर विवाद के संदर्भ में झारखंड के आदिवासी संगठनों ने आज पुनः बंद का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीते कई महीनों आदिवासी संगठन अपनी मांग उठा रहे हैं. आपसे आग्रह है कि आदिवासी समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाएं बगैर हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाएं ताकि जारी गतिरोध को समाप्त किया जा सके.”
सिरमटोली फ्लाइओवर विवाद के संदर्भ में झारखंड के आदिवासी संगठनों ने आज पुनः बंद का आह्वान किया है। @HemantSorenJMM जी, बीते कई महीनों आदिवासी संगठन अपनी मांग उठा रहे हैं। आपसे आग्रह है कि आदिवासी समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाएं बगैर हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाएं ताकि जारी…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 4, 2025
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्यों बुलाया गया बंद
सिरमटोली रैंप विवाद को लेकर आज आदिवासी संगठनों ने बंद का ऐलान किया है. इसका राजधानी रांची, लातेहार और गुमला सहित कई जिलों में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. आदिवासी संगठन के लोग हाथ में सरना झंडा और पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे हैं. बुधवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है. केवल आवश्यक सेवाओं को बंद से छूट दी गयी है.
इन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरे
आदिवासी संगठन सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद, आदिवासियों के धार्मिक स्थल मारंग बुरू, पारसनाथ पहाड़ गिरिडीह, लुगुबुरू, मुड़हर पहाड़, दिवरी दिरी के अस्तित्व को बचाने समेत कई मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं. इस दौरान पेसा कानून, आदिवासियों की जमीन लूट, धार्मिक न्यास बोर्ड, नियोजन नीति, लैंडबैंक, ट्राइबल यूनिवर्सिटी, भाषा संस्कृति, शराबबंदी जैसे मुद्दों को भी सामने रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Bandh: गुमला में दिख रहा बंद का असर, सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग, देखें तस्वीरें
Bakrid: बकरीद पर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की होगी निगरानी, पुलिस को दिये ये निर्देश
Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन