15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवभारत सीसी और ओरमांझी क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की

ओरमांझी सीए के विशाल (117) और हर्षित (23/6) का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा.

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में गुरुवार को नवभारत क्रिकेट क्लब और ओरमांझी क्रिकेट अकादमी ने अपने मुकाबले जीत लिये. नेहरू ग्राउंड धुर्वा में खेले गये पहले मैच में नवभारत सीसी ने यूथ सीसी को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया. वहीं, गोल चक्कर ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में ओरमांझी सीए ने अरगोड़ा येलो को 243 रन से पराजित किया. दूसरे मैच में ओरमांझी सीए के विशाल (117) और हर्षित (23/6) का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा.

संक्षिप्त स्कोर

यूथ सीसी : 82 रन पर आउट (अभिषेक कच्छप 29, हर्ष कुमार 15, अनिल 07/3, विनय 26/3, श्याम 20/2). नवभारत सीसी : 9/83 रन (विनय 20, बबलू 19, संजीव कुमार 41/4, प्रकर यादव 07/3). ओरमांझी सीए : 8/301 रन (विशाल 117, सूरज 52, भुवनेश्वर 47, अमर 43, राज 55/2, अंकित 45/2, मयंक 30/2). अरगोड़ा येलो : 58 रन पर आउट (दिनेश 14, हर्षित 23/6).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें