28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jharkhand news : इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड में झारखंड के आयुष लक्षीरामका को मिली सफलता

मैथेमेटिकल ओलिंपियाड 2024-25 के तीसरे स्टेज यानी इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड (आइएनएमओ) का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें देशभर से 70 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.

रांची. मैथेमेटिकल ओलिंपियाड 2024-25 के तीसरे स्टेज यानी इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड (आइएनएमओ) का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें देशभर से 70 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जिसमें झारखंड के आयुष लक्षीरामका भी शामिल हैं. झारखंड से एक ही अभ्यर्थी ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. आयुष डीपीएस बोकारो में दसवीं के छात्र हैं. पिता अमोल कुमार लक्षीरामका व मां रूबी लक्षीरामका दोनों चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. आयुष ने बताया कि स्कूल के साथ कोचिंग से इस परीक्षा की तैयारी की. आरएमओ में सफल होने के बाद आइएनएमओ की तैयारी में ज्यादा समय देते थे. पढ़ाई के दौरान पूरे परिवार का सहयोग मिलता था. आगे इंजीनियरिंग करने का लक्ष्य है.

आरएमओ में झारखंड के 42 स्टूडेंट्स सफल हुए थे

बताते चलें कि मैथेमेटिकल ओलंपियाड 2024-25 के दूसरे स्टेज रीजनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड (आरएमओ) में झारखंड के 42 स्टूडेंट्स सफल हुए थे. फिर सभी तीसरे स्टेज यानी इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड (आइएनएमओ) में शामिल हुए. यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर 19 जनवरी को हुई थी. इसमें सफल छात्रों को होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन की ओर से ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद इसमें चयनित छात्रों को इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड के लिए भेजा जाएगा. मैथ्स ओलंपियाड के रीजनल कोर्डिनेटर, झारखंड डॉ मनोहर लाल ने बताया कि आइएनएमओ में सफल अभ्यर्थी इंटरनेशनल ओलिंपियाड ट्रेनिंग कैंप में भाग लेंगे. जो चेन्नई मैथेमेटिकल इंस्टीट्यूट, चेन्नई में आठ से 31 मई तक आयोजित होगा. इसमें से चयनित अभ्यर्थी इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड के तहत स्कॉलरशिप भी दी जाती है. साथ ही उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान में नामांकन में भी लाभ मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें