17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi newes : आत्महत्या की रोकथाम काे लेकर जागरूकता रैली निकाली

रैली अस्पताल परिसर से अलबर्ट एक्का चौक तक निकाली गयी.

वरीय संवाददाता, रांची

दुनिया भर में साल भर होने वाली आत्महत्या में भारत में एक तिहाई संख्या महिलाओं की और लगभग एक चौथाई संख्या पुरुषों की रहती है. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले इसकी प्रवृत्ति ज्यादा रहती है. आत्महत्या को चिंता का विषय बताते हुए बुधवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम जागरूकता दिवस पर सदर अस्पताल रांची परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली अस्पताल परिसर से अलबर्ट एक्का चौक तक निकाली गयी. इसके पूर्व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ सीमा गुप्ता ने कहा कि औसतन भारत में हर साल 1,00,000 से अधिक लोग आत्महत्या कर अपनी जान गंवा देते हैं. यह चिंता का विषय है, इस पर अंकुश लगाना जरूरी है. 2022 में शुरू की गयी राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति को कारगर तरीके से लागू किया जाना है. रैली में लोगों को विशेष सर्तकता बरतने का संदेश देते हुए जागरूक किया गया. साथ ही अवसाद, एंजायटी, चिंता जैसे मानसिक तनाव को इसके लिये जिम्मेदार बताया गया. कार्यक्रम में डॉ टी रिजवी, डॉ सरिता, सरोज कुमार, अभिषेक देव, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel