सिल्ली. संत माइकल 10 2 स्कूल मुरी में गुरुवार को नशीले पदार्थो के सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. अभियान में बच्चों ने विभिन्न तरह के नशा से जुड़े समस्याओं को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया. कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से कम उम्र के बच्चे कैसे नशा से जुड़ रहे हैं, इसके दुष्परिणाम पर जानकारी दी. विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के नशीली पदार्थ सिगरेट, तंबाकू, ड्रग्स, इत्यादि से होने वाले नुकसान के बारे विद्यार्थिओं को जानकारी दी. अभियान में विद्यालय के निर्देशक राकेश कुमार ने अभियान मेह शामिल सभी विद्यार्थिओं की सराहना की. मौके पर प्रधानाध्यापक सीएल प्रजापति ने भी बच्चों को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

