रांची. नेवरी के समीप रामगढ़ कैंट के जाराटोली निवासी ऑटो चालक सोनू कुमार के साथ कार (जेएच 01एफ जेड-1522) चालक सौरव यादव ने मारपीट की और 1500 रुपये लूट लिये. यह आरोप लगाते हुए सोनू कुमार ने मेसरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है. सौरभ यादव बूटी मोड़ के ऑटो स्टैंड के समीप के रहनेवाले हैं. प्राथमिकी में सोनू कुमार ने कहा है कि 13 अप्रैल की रात 10:15 बजे वह ऑटो से मजदूर लेकर रामगढ़ जा रहे थे. उसी दौरान कार में सवार दो व्यक्ति उतरे और ऑटो को ओवरटेक कर रोक लिया. लंबे कद-काठी का व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा था, उसने ऑटो की चाबी निकाल ली. इससे ऑटो वहीं बंद हो गया. इसके बाद उसने मेरे साथ मारपीट की और पॉकेट से 1500 रुपये निकाल लिया. इसके बाद अपनी गाड़ी में बैठ कर तेजी से भागने की फिराक में था, उसी समय मुझे पुलिस की गाड़ी दिखाई दी. शोर मचाने पर पुलिस वहां आ गयी और कार चालक को पकड़ लिया. इसके बाद मुझे और कार चालक सौरभ यादव काे कार सहित ओपी लाया गया. ओपी पहुंचने पर सोनू कुमार ने कार व कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है