रांची. ऑटो चालक मो मोबिन ने जानलेवा हमला और गाली- गलौज के आरोप में चार लोगों के खिलाफ चुटिया थाना में मंगलवार को केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कमता उर्फ संजय सिंह, प्रमोद कुमार, दुलार कुमार, मुन्ना गिरी सहित अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो में पैसेंजर बैठाने को लेकर आरोपी पक्षों ने पहले उसके साथ विवाद शुरू किया. विरोध करने पर आरोपी पक्षों ने उसे वहां मारा और घायल कर दिया. जब उसने बीच- बचाव के लिए परिचितों को वहां बुलाया, तब संजय सिंह ने पिस्टल के बट से मो अजमल अंसारी को हमला कर घायल कर दिया. अजमल की नाक की हड्डी टूट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है