रांची. रांची के वार्ड संख्या 39 के पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी धीरज मिश्रा के बक्सर स्थित घर की रविवार को विधानसभा थाना की पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कुर्की जब्ती की. धीरज का घर बक्सर जिला के सिकरौल थाना अंतर्गत पांडेयपुर में है. इस मामले में पुलिस ने पंडरा निवासी शूटर सत्यम पाठक और बाइक चलाने वाला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के राहुल जायसवाल उर्फ पुतुल को गिरफ्तार किया था. लेकिन अभी तक धीरज मिश्रा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इश्तेहार चस्पा करने के बाद भी धीरज मिश्रा ने कोर्ट या पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश से धीरज मिश्रा के घर की कुर्की जब्ती की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है