रांची. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और हॉकी इंडिया के सहयोग से सोमवार से रांची में झारखंड अस्मिता हॉकी लीग शुरू हुई. हॉकी झारखंड के तत्वावधान में आयोजित लीग का उदघाटन राजेश कुमार (अवर सचिव, खेल विभाग) और भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा ने किया. पहले दिन जूनियर और सब जूनियर वर्ग में चार-चार मैच खेले गये. जूनियर वर्ग में खूंटी ने रांची को 1-0 से, हजारीबाग ने पलामू को 3-0 से, बोकारो ने पश्चिमी सिंहभूम को 11-0 से और सिमडेगा ने गुमला को 7-0 से हराया. वहीं, सब जूनियर वर्ग में रांची ने खूंटी को 4-0 से, बोकारो ने पश्चिमी सिंहभूम को 9-0 से, पलामू ने हजारीबाग को 5-0 से और सिमडेगा ने गुमला को 7-0 से पराजित किया. लीग के उदघाटन के मौके पर असरिता लकड़ा, विजय शंकर सिंह, मनोज कोनबेगी, रजनीश कुमार, जयंत केरकेट्टा समेत अन्य मौजूद थे. उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत सरकार और झारखंड सरकार हॉकी सहित खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. यह प्रतियोगिता युवा और उभरते खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है