रांची. फिलीपींस में होनेवाली एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली भारतीय टीम का कैंप अप्रैल के पहले सप्ताह दिल्ली में होगा. इस कैंप के लिए झारखंड के 11 खिलाड़ियों सुनील बहादुर, दिनेश कुमार, आलोक लकड़ा, प्रिंस कुमार महतो, मोहम्मद वसीम, अभिषेक लकड़ा, रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, रेशमा कुमारी, कविता कुमारी और बसंती कुमारी का चयन किया गया है. कैंप में भाग लेने के लिए झारखंड के खिलाड़ी तीन अप्रैल को दिल्ली जायेंगे, जहां 13 अप्रैल तक कैंप में चलेगा. इससे पहले इनका प्रशिक्षण शिविर 26 मार्च से रांची में शुरू होगा. कैंप के लिए खिलाड़ियों के चयन पर झारखंड बॉलिंग संघ के अध्यक्ष आरके आनंद, पूर्व भारतीय लॉन बॉल प्रशिक्षक मधुकांत पाठक, शेखर बोस, शिवेंद्र दुबे, एसके पांडेय, सीडी सिंह, अनिल कुमार जायसवाल समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है