22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : झारखंड हाइकोर्ट में न्याय और एकता की मैराथन

झारखंड हाइकोर्ट की सिल्वर जुबली समारोह के तहत शनिवार की सुबह न्याय सबके लिए (जस्टिस फॉर ऑल) की थीम पर हाफ मैराथन (पांच किमी) का आयोजन किया गया.

(जस्टिस फॉर ऑल)

न्याय सबके लिए थीम पर पांच किलोमीटर की मैराथन, हाइकोर्ट जजों ने दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और परिवार ने पूरी की पांच किमी दौड़

जस्टिस गौतम कुमार चौधरी ने सीनियर सिटिजंस वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर बढ़ाई प्रेरणा

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

झारखंड हाइकोर्ट की सिल्वर जुबली समारोह के तहत शनिवार की सुबह न्याय सबके लिए (जस्टिस फॉर ऑल) की थीम पर हाफ मैराथन (पांच किमी) का आयोजन किया गया. इस आयोजन ने न सिर्फ न्यायिक परिवार को एकजुट किया, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर भी प्रेरित किया. हाफ मैराथन में मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान समेत सभी न्यायाधीशों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सबसे प्रेरणादायक दृश्य तब देखने को मिला जब ऊर्जा और उत्साह से भरपूर मुख्य न्यायाधीश ने पांच किलोमीटर दौड़ पूरा किया. उनके परिवार के सभी सदस्यों ने भी इस दौड़ को पूरा किया, जिससे आयोजन का महत्व और बढ़ गया. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस अनिल कुमार चौधरी और जस्टिस गौतम कुमार चौधरी ने भी दौड़ पूरी कर उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया. जस्टिस गौतम कुमार चौधरी ने तो पेशेवर धावक की तरह पूरे जोश से दौड़ पूरी की और सीनियर सिटिजंस वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, कई वर्गों में हाइकोर्ट के पारिवारिक सदस्यों ने जीत दर्ज की.

450 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

मैराथन में 450 से अधिक हाइकोर्ट कर्मी व अधिवक्ता शामिल हुए. शुक्रवार तक इस दौड़ को लेकर 175 लोगों ने निबंधन कराया था, लेकिन सुबह-सुबह उत्साह इतना रहा कि संख्या बढ़ कर करीब 450 पहुंच गयी. सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और कैप प्रदान किया गया. कम उम्र के युवा अधिवक्ताओं ने सबसे तेज दौड़ कर सबको पीछे छोड़ दिया. वहीं, जस्टिस आनंद सेन इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर सवार होकर पूरे मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे. जब कोई प्रतिभागी थककर धीमा हुआ, तो उन्होंने प्रोत्साहित कर फिर से दौड़ने के लिए प्रेरित किया.

मैं सुबह जल्दी उठता नहीं था, लेकिन अब दौड़ने की आदत शुरू करूंगा

एक प्रतिभागी ने बताया कि मैं तो सुबह-सुबह उठता ही नहीं था, लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उठा. अब रोजाना टहलने और दौड़ने की प्रैक्टिस शुरू कर दूंगा. मैराथन में हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश तपन सेन विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. जस्टिस अनुभा रावत ने धन्यवाद ज्ञापन में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. साथ ही झारखंड हाइकोर्ट व राज्य के विकास में सहयोगी बनने की बात कही. कहा कि हाइकोर्ट के सिल्वर जुबली के तहत 15 नवंबर तक कई और कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

पारंपरिक नृत्य पेश कर कलाकारों ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

हाफ मैराथन की प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए झारखंड कलाकार मौजूद थे. उन्होंने झारखंड नृत्य पेश कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. पूरे आयोजन के दौरान कलाकारों ने अपनी नृत्य व कला से सबका मन मोहा. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखा कर हाफ मैराथन की शुरुआत की.

हाइकोर्ट गेट नंबर दो से शुरू हुई दौड़

झारखंड हाइकोर्ट के गेट नंबर दो से हाफ मैराथन की दौड़ शुरू हुई. इसको लेकर रूट चार्ट निर्धारित किया गया था. प्रतिभागी हाइकोर्ट गेट नंबर दो से दौड़ की शुरुआत की. इसके बाद प्रभात तारा मैदान, डीएवी धुर्वा स्कूल होते हुए वापस हाइकोर्ट पहुंच कर पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी की. हाफ मैराथन के दौरान लगभग दो घंटे तक इस मार्ग से जुड़ने वाले सभी जगह बैरिकेटिंग लगा कर वाहनों को रोक दिया गया था, ताकि प्रतिभागियों को किसी तरह परेशानी नहीं हो.

दौड़ जेओए रूल्स के तहत की गयी पूरी

हाफ मैराथन की दौड़ झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) की देखरेख में संपन्न हुआ. जेओए के महासचिव मधुकांत पाठक अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे. दौड़ की सारी औपचारिकता जेओए रूल्स के तहत पूरी की गयी. सभी धावकों को बीड नंबर प्रदान किया गया था.

उम्र के अनुसार पांच वर्गों में मैराथन

झारखंड हाइकोर्ट की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन पांच वर्गों में हुआ. 50 वर्ष से कम उम्र की महिला और पुरुष वर्ग, 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिला और पुरुष वर्ग और सीनियर सिटिजंस वर्ग. इसमें हाइकोर्ट के न्यायाधीश, रजिस्ट्री विभाग के कर्मी और वकीलों ने हिस्सा लिया.

विभिन्न वर्गों के विजेता

50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (महिला)

प्रथम- दिपान्विता सेन

द्वितीय- अमनदीप

तृतीय- निवेदिता कुंडू

50 वर्ष के कम आयु वर्ग (महिला)

प्रथम- ज्योत्सना महतो

द्वितीय-गंगा कच्छप

तृतीय- तराना चौहान

50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (पुरुष)

प्रथम- मनीष कुमार

द्वितीय- मृत्युजंय कुमार मधु

तृतीय- दिलीप कुमार जायसवाल

50 वर्ष से कम आयु वर्ग (पुरुष)

प्रथम- सागर शर्मा

द्वितीय- राम बहादुर

तृतीय-शहजाद हुसैन

सीनियर सिटिजंस वर्ग

प्रथम- राजेंद्र कृष्णा

द्वितीय- गौतम कुमार चौधरी

तृतीय-दिलीप कुमार श्रीवास्तव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Satish Singh
Satish Singh
25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं. फिलहाल में प्रभात खबर में प्रमुख संवाददाता के पद पर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति व ज्यूडिशरी से जुड़ी कई खबरें चर्चित रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel