32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड की राजधानी रांची की एक ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े करीब 33 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

रांची के वर्द्धमान कंपाउंड की एक ज्वेलरी दुकान से अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 33 लाख की लूट की है. इसमें सोना-चांदी के गहने समेत नगद और हीरे के जेवरात भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Jharkhand Crime news: झारखंड की राजधानी रांची के वर्द्धमान कंपाउंड क्षेत्र में कंगन ज्वेलर्स दुकान से अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 33 लाख रुपये की लूट की है. अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से करीब 25 लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात समेत नगद और करीब आठ लाख रुपये के हीरा के गहने भी साथ ले गये. CCTV कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

Undefined
झारखंड की राजधानी रांची की एक ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े करीब 33 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस 3

ग्राहक बनकर अपराधी दुकान में किया प्रवेश

घटना के संबंध में बताया गया कि लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउड की कंगन ज्वेलर्स में अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया. इसके बाद हथियार के बल पर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान के संचालक समेत अन्य कर्मियों को कब्जे में लिया. इस दौरान हरकत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

Undefined
झारखंड की राजधानी रांची की एक ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े करीब 33 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस 4

सोना-चांदी और हीरे के जेवरात की लूट

इस दौरान अपराधियों ने झटपट दुकान में रखे जेवरात और नगद को लेकर फरार हो गया. अपराधियों ने ज्वेलरी संचालक प्रेम कुमार केडिया के दुकान से करीब 25 लाख रुपये समेत नगद को लेकर फरार हो गया. वहीं, अपराधियों ने आठ लाख रुपये का हीरे का गहना भी साथ ले गया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के वर्द्धमान कंपाउंड में ज्वेलरी दुकान से करीब 33 लाख की लूट

CCTV कैमरे में कैद अपराधियों की तस्वीर

इधर, लूटपाट की घटना के बाद अपराधी बड़े आराम से बाइक से फरार हो गया. हालांकि, इस घटना की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ज्वेलरी दुकान में पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों के बारे में कुछ सुराग मिली है. इसके आधार पर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. मालूम हो कि इससे पहले भी लालपुर थानाक्षेत्र के ज्वेलरी दुकान से लाखों की लूट हुई थी.

Posted By: Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें