रांची. सेना भर्ती रैली को लेकर सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक की. उन्होंने कहा कि खेलगांव में सेना भर्ती रैली के लिए फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे. भर्ती रैली के स्थान पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग और टेंट के लिए संबंधित पदाधिकारी को समय पर तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं, रैली स्थल पर उम्मीदवारों की मैदान में इंट्री सुबह तीन से चार बजे से शुरू हो जायेगी. डीसी ने स्पष्ट किया कि रैली स्थल के आसपास संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. भर्ती के नाम पर झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसी अलर्ट रहेंगी. इधर, भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को भी आगाह किया गया है कि शारीरिक क्षमता और प्रदर्शन बढ़ाने के लिए दवाइयों का प्रयोग न करें, क्योंकि अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, उप समाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार और कर्नल विकास भोला उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है