Army Recruitment Rally 2025: रांची-सेना भर्ती रैली को लेकर सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक की. उन्होंने कहा कि खेलगांव में सेना भर्ती रैली के लिए फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे. भर्ती रैली के स्थान पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग और टेंट के लिए संबंधित पदाधिकारी को समय पर तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
सुबह तीन बजे से एंट्री
युवाओं के लिए खुशखबरी है. आप भी सेना में जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार अवसर है. इसमें भाग लेकर अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं. सेना भर्ती रैली स्थल पर उम्मीदवारों की मैदान में एंट्री सुबह तीन से चार बजे से शुरू हो जायेगी. रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट किया कि रैली स्थल के आसपास संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. भर्ती के नाम पर झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसी अलर्ट रहेंगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
सेना भर्ती रैली में होगा डोप टेस्ट
सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को भी आगाह किया गया है कि शारीरिक क्षमता और प्रदर्शन बढ़ाने के लिए दवाइयों का प्रयोग न करें, क्योंकि अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, उप समाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार और कर्नल विकास भोला उपस्थित थे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक