11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : कोहरे और बादलों के बीच भगवान सूर्य को दिया जायेगा अर्घ

छठ पर्व पर 27 और 28 अक्तूबर को सुबह में कोहरा और धुंध छाया रहेगा. इसके साथ ही बाद में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है.

रांची. छठ पर्व पर 27 और 28 अक्तूबर को सुबह में कोहरा और धुंध छाया रहेगा. इसके साथ ही बाद में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण रविवार से राज्य के कई इलाकों में इसका असर पड़ने की संभावना है. राज्य के उत्तर-पूर्व भागों को छोड़ कर शेष भागों में कहीं-कहीं सुबह के समय मध्यम दर्जे का कोहरा छाये रहने की संभावना है. जबकि राज्य के पश्चिमी भाग यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार आदि इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शेष भाग में मौसम शुष्क रहेगा.

27 को राज्य के पश्चिमी व दक्षिणी भाग में हो सकती है बारिश

27 अक्तूबर को राज्य के पश्चिमी व दक्षिणी भाग यानी पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अन्य भाग में मौसम शुष्क रहेगा. 28 से 30 अक्तूबर तक रांची सहित राज्य के कुछ इलाकों में सुबह में कोहरा व धुंध के बाद आकाश में बादल छाये रहेंगे व कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 29 व 30 को दक्षिणी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 30 अक्तूबर को उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इधर 28 अक्तूबर को आंध्रप्रदेश की तरफ से 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चक्रवाती तूफान चलने की संभावना व्यक्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel