सीयूजे में विशेष व्याख्यान का आयोजन रांची. केंद्रीय विवि झारखंड (सीयूजे) के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग द्वारा विश्वसनीयता का संकट : दुष्प्रचार, जन धारणा एवं आधुनिक कूटनीति विषय पर आयोजित व्याख्यान में विवि जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो देवव्रत सिंह ने कहा कि जिस तरह एक समय में कोयला व पेट्रोलियम विश्व की शक्ति संरचना तय कर रहे थे, उसी तरह आधुनिक समाज सूचना तथा उसके प्रभावी नियंत्रण से शासित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के दौर में जन-धारणा, छवि निर्मित समाज की स्थिरता तथा लोगों या देशों के बीच के रिश्ते को गहरे तौर पर प्रभावित करती है, बेहद ही आसानी से मीडिया या किसी खास समूहों द्वारा अपने फायदे के लिए बनाया व बिगाड़ा जा सकता है. उन्होंने उदाहरण के लिए नेपाल के विद्रोह का अलग-अलग देशों में मीडिया कवरेज तथा छवि का जिक्र करते हुए इसकी पुष्टि की. उन्होंने समाधान के तौर पर मीडिया तथा तकनीकी साक्षरता का उल्लेख किया तथा इसके रोडमैप पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर डॉ अपर्णा, डॉ अशोक निमेष, डॉ विभूति भूषण विश्वास, डॉ सुभाष कुमार बैठा, डॉ आलोक कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे. संचालक बिन्नी कुमारी ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ विभूति भूषण विश्वास ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

