सिल्ली. सिल्ली स्टेडियम परिसर में मंगलवार को एसजीएफआइ (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित झारखंड की टीम के आठ दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर में राज्य भर के अंडर 14 वर्ग के कुल 24 तीरंदाज भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों को अनुभवी कोच शिशिर महतो, रोहित कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कोच शिशिर महतो ने कहा कि शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की तैयारी को और बेहतर बनाना है. वहीं उन्होंने कहा ये सभी खिलाड़ी आगामी 18 से 22 नवंबर तक बनारस में आयोजित एसजीएफआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

