21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education News : छह जनवरी तक करें निफ्ट 2025 का आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2025 प्रवेश परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

रांची (संवाददाता.) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2025 प्रवेश परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सत्र 2025-26 के यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 06 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जेनरल व ओबीसी के लिए 3000 रुपये और एससी-एसटी व दिव्यांगों के लिए 1500 रुपये तय है. वहीं, लेट फाइन 5000 रुपये के साथ अभ्यर्थी 07 जनवरी से 09 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के क्रम में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 10 से 12 जनवरी तक खोला जायेगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेपर बेस्ड टेस्ट 09 फरवरी, 2025 को संचालित की जायेगी. इस वर्ष परीक्षा के लिए रांची और धनबाद में केंद्र चिह्नित किये जायेंगे. देश भर में 16 निफ्ट : निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी देशभर के 16 निफ्ट संस्थान में यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन ले सकेंगे. यूजी प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थी – बैचलर ऑफ डिजाइन और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में नामांकन ले सकेंगे. पीजी प्रोग्राम के तहत – मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स में शामिल होंगे. यूजी और पीजी कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थी पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे. देशभर के निफ्ट में 5330 सीटें : प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी को निफ्ट संस्थानों में मौजूद 5330 सीट में नामांकन का मौका मिलेगा. निफ्ट कैंपस – नयी दिल्ली, चेन्नई, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, कांगरा, कन्नुर, पटना, रायबरेली, शिलांग व श्रीनगर में मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel