19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीएल अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना आम्रपाली

बचरा चार नंबर मैदान में शुक्रवार को हेडक्वार्टर रांची बनाम आम्रपाली टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ.

प्रतिनिधि, पिपरवार.

सीसीएल अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. बचरा चार नंबर मैदान में शुक्रवार को हेडक्वार्टर रांची बनाम आम्रपाली टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से मैच काफी रोमांचक हो गया. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने निर्धारित समय में 2-2 गोल किये गये. इससे रेफरी को हार-जीत के लिए पेनाल्टी शूट ऑउट का सहारा लेना पड़ा. जिसमें आम्रपाली की टीम 4-3 से मुकाबला जीत गयी. आम्रपाली टीम के खिलाड़ी दशरथ गंझू को मैन ऑफ द मैच, हेडक्वार्टर के खिलाड़ी अरुण नायक को बेस्ट गोलकीपर, अरगडा के खिलाड़ी जागेश्वर उरांव को बेस्ट डिफेंडर, राजहरा के खिलाड़ी जगन गंझू को इमेजिंग प्लेयर व हेडक्वार्टर के खिलाड़ी महेश बेसरा को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा ने विजेता, उप विजेता व खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर रेफरी हसीम अंसारी, सूर्या हांसदा, उत्तम मिंज, राम कुमार भुइयां को भी सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार हेडक्वार्टर रांची पिछले वर्ष चैंपियन व आम्रपाली उपविजेता बना था.

हमें बहुआयामी बनाता है खेल : हर्षनाथ :

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीसीएल निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा ने कहा कि खेल हमें बहुआयामी बनाता है. यह हमारे कर्म क्षेत्र के लिए भी तैयार करता है. अनवरत प्रयास के बाद कोई टीम इस जीत तक पहुंचती है. नियमानुसार खेल में कोई एक टीम नंबर वन होती है. लेकिन इसमें सभी की सहभागिता होती है. श्री मिश्रा ने सीसीएलकर्मियों से ऐसी ही टीम भावना व सहभागिता से काेयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने की अपील की. समारोह का संचालन एसओपी नागेश गोपाल ने किया. मौके पर जीएम वेलफेयर एसके ठाकुर, पिपरवार जीएम संजीव कुमार, सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन सहित पिपरवार क्षेत्र के एसीसी सदस्य व कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel