रांची. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने झारखंड विधानसभा परिसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है. इसको लेकर पार्टी अन्य संगठनों के साथ अगले महीने की 24 तारीख को विधानसभा मार्च कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचायेगी. इसे लेकर राजधानी के गांधीनगर क्लब में बैठक हुई. इसमें जल, जंगल व जमीन की रक्षा करने, असंगठित मजदूरों के लिए प्रतिमाह 26,000 रुपये मजदूरी निर्धारित करने, मजदूरों से आठ घंटे काम एवं न्यूनतम मजदूरी की गारंटी, भूमिहीन लोगों को खेती के लिए ढाई एकड़ जमीन उपलब्ध कराने, आवास विहीन लोगों के लिए 10 डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए देने सहित किसान मजदूरों के कल्याण के लिए लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया गया.
143 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली
इस मौके पर भाकपा की विचारधारा से प्रभावित होकर भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव इम्तियाज खान के नेतृत्व में 143 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. मौके पर राज्य सचिव महेंद्र पाठक, एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, हरिद्वार सिंह, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, युवा नेता संतोष कुमार रजक, चंदेश्वर प्रसाद सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है