पिपरवार. थाना क्षेत्र के बहेरा रेल क्रॉसिंग के निकट अमन साव गिरोह द्वारा सोमवार दोपहर 12:15 बजे एक हाइवा डंपर (जेएच02बीजे 0271) के चालक को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गयी. उस वक्त चालक जगदीश महतो तिरपाल खोलने डंपर के डाले के ऊपर चढ़ा था. जिसकी वजह से वह बाल-बाल बच गया. लेकिन फायरिंग की आवाज से वहां अफरा-तफरी मच गयी. राजधर साइडिंग में कोयला अनलोडिंग के लिए खड़े डंपरों के चालक वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए. जानकारी के अनुसार उक्त डंपर हिंडालको कंपनी के अंतर्गत आम्रपाली परियोजना से राजधर साइडिंग तक कोयले की ढुलाई करता है. बताया जाता है कि दो अपराधी गमछा से मुंह बांधे अपाचे बाइक से आये थे. पहले रेल क्रॉसिंग के पास पर्चा फेंका, फिर 10 कदम आगे लाइन में खड़े उक्त हाइवा डंपर के केबिन पर फायरिंग कर भाग गये. इससे चालक सीट के पास शीशे में गोल छेद हो गया. पर्चा में अमन साव गिरोह के आजाद सरकार का नाम लिखा है. लेकिन फायरिंग करने की पीछे की वजह पर्चा में स्पष्ट नहीं किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही राजधर पुलिस पिकेट फोर्स, एसआइएसएफ के जवान व पिपरवार पुलिस की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस को घटनास्थल के पास से कारतूस का एक खोखा बरामद हुआ है. बाद में सूचना मिलते ही टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने कहा कि जो पर्चा बरामद हुआ है, उसकी विश्वसनीयता को परखा जा रहा है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. उन्होंने इसे उग्रवादी घटना मानने से इंकार करते हुए कहा कि कुछ पेटी क्रिमिनल्स एक्टिव हैं. जिन्हें पूर्व के मामले में भी पुलिस को तलाश है. यह उनकी शरारत हो सकती है. उन्होंने कहा कि अपराधी बहुत दिनों तक पुलिस से बच कर नहीं रह सकते हैं. उन्हें शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.
गमछा से मुंह बांधे अपाचे बाइक से आये थे दो अपराधी
रेल क्रॉसिंग के पास पर्चा फेंका फिर हाइवा डंपर के केबिन पर फायरिंग की
राजधर साइडिंग में वाहन छोड़ कर भागे कोयला अनलोडिंग के लिए खड़े डंपर के चालक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

