रांची.
दक्षिण-पूर्व रेलवे की टीम 82वीं ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. बुधवार को कपूरथला में खेले गये मैच में दक्षिण-पूर्व रेलवे ने वेस्ट-सेंटर रेलवे को 4-3 से हराया. दक्षिण-पूर्व रेलवे के लिए चारों गोल अमनदीप लकड़ा ने किये. टीम की जीत पर सेरसा/जीआरसी के प्रेसिडेंट सीता राम सिंकु, रांची मंडल के स्पोर्ट्स ऑफिसर निशांत कुमार, सहायक स्पोर्ट्स ऑफिसर आशुतोष कुमार सिन्हा और महासचिव ओमप्रकाश ठाकुर ने बधाई दी है.कंप्यूटर सुपर किंग्स को हरा इलेक्ट्रोब्लास्टर्स सेमीफाइनल में
रांची. कंप्यूटर सुपर किंग्स को हरा कर इलेक्ट्रोब्लास्टर्स ने बीआइटी मेसरा में खेली जा रही प्रोफेसर सीताराम शर्मा मेमोरियल ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इलेक्ट्रोब्लास्टर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंप्यूटर सुपर किंग्स ने निर्धारित 12 ओवरों में छह विकेट पर 93 रन बनाये. टीम के लिए रजनीश ने 51 रन बनाये. सौरव ने 10 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में इलेक्ट्रोब्लास्टर्स ने पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए अरविंद ने 17 रन बनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है