रांची.
आजसू पार्टी का स्थापना दिवस 22 जून को राज्यभर में मनाया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम राजधानी के खेलगांव स्थित इनडोर टाना भगत स्टेडियम में होगा. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि यह दिन झारखंड आंदोलन के उन अमर शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने राज्य की अस्मिता, अधिकारों और अस्तित्व की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि बलिदान दिवस केवल अतीत को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि यह आत्ममंथन और भविष्य निर्माण का भी समय है. 22 जून झारखंडी भावना को जागृत करने और शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प दिवस है.24 जिलों और 260 प्रखंडों से आजसू कार्यकर्ता समारोह में जुटेंगे
पार्टी नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि इस मौके पर राज्यभर के 24 जिलों और 260 प्रखंडों से आजसू कार्यकर्ता समारोह में जुटेंगे और नवनिर्माण का संकल्प लेंगे. उन्होंने बताया कि बलिदान दिवस की पूर्व संख्या पर 21 जून को जिला एवं विधानसभा स्तर पर झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यकर्ता बलिदान दिवस की तैयारी में जुट गये हैं. संवाददाता सम्मेलन में हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, दीपक महतो, संजय मेहता, परवाज खान, देवाशीष चट्टोराज आदि मौजूद थे. इस मौके पर सुमित कुमार, अभिषेक त्रिवेदी, संजीव कुमार पासवान, पिंकू कुमार वर्मा, पीनू प्रसाद, अमित आदि ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

