रांची (मुख्य संवाददाता). स्थानीय नीति लागू करने व राज्य में हो रहे पेपर लीक मामलों पर रोक लगाने सहित 23 विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने मंगलवार को राजभवन का घेराव किया.
मौके पर भाकपा माले के सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था कैसी है, इससे सारे लोग परिचित हैं. तमाम विश्विद्यालयों में कुव्यवस्था है, सरकार का ध्यान भी नहीं है. राज्य गठन के बाद से ही युवाओं के रोजी-रोजगार पर आघात होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में आज तक जनस्वीकार स्थानीय नीति सही तरीके से नहीं बना पायी. शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बातें सदन में लगातार उठती रही है. लेकिन, आज तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि जनमुद्दों को गंभीरता से लें. अब परिस्थिति बदलनी चाहिए. आइसा की राज्य अध्यक्ष विभा पुष्पा ने कहा कि साजिश के तहत राज्य में सरकार छात्र संघ चुनाव नहींं होने दे रही है. विद्यार्थियों को छात्रवृति की राशि सही तरीके से नहीं मिल रहे हैं. जिससे परेशानी हो रही है. विश्वविद्यालयों में सेशन अपडेट नहीं है. लगातार विभाग को बताया जा रहा है पर सरकार नहीं सुनती है.जुलूस की शक्ल में जिला स्कूल से निकले
आइसा के सारे सदस्य जुलूस की शक्ल में जिला स्कूल परिसर से निकले. स्थानीय नियोजन नीति लागू करो, झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली करो, पेपर लीक बंद करो के नारे लगाते हुए राजभवन पहुंचे. वहां पहुंच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. राजभवन पहुंच कर सारे सदस्य वहीं सड़क पर बैठ गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

