रांची. होली के मौके पर यात्रियों को आवागमन में सहूलियत हो, इसे लेकर झारखंड चेंबर ने रांची, टाटानगर और धनबाद से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की है. झारखंड चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य और रांची रेलमंडल में डीआरयूसीसी के प्रतिनिधि संजय अखौरी ने कहा कि दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा रांची-गोरखपुर, रांची-जयनगर और टाटानगर-बक्सर स्पेशल ट्रेन चलाना प्रस्तावित किया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं होने से यात्री परेशान हैं. सामान्य दिनों की अपेक्षा स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ भी देखने को मिल रही है. रांची डिवीजन से ट्रेनों का परिचालन भी सीमित होता है. ऐसे में जरूरी है कि दक्षिण-पूर्व रेलवे विशेष कर बिहार, उत्तर प्रदेश जानेवाले यात्रियों के लिए कुछ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की पहल करे. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
भीड़ के कारण नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी और नौकरीपेशा लोग जो राज्य से बाहर रहते हैं, त्योहार में अपने घर आते हैं. ट्रेनों में भीड के कारण उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इस कारण चिंतित हैं. जरूरी है कि धनबाद से मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और देश के अन्य बड़े शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाये. रेलवे को अन्य राज्यों की तरह झारखंड से भी समान रूप से स्पेशल ट्रेन दी जानी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

