23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नियम विरुद्ध स्कूल वैन चलाने पर होगी कार्रवाई

डीटीओ एवं ट्रैफिक डीएसपी ने लालपुर, डोरंडा एवं धुर्वा क्षेत्र में 134 स्कूल वैनों की जांच की

रांची. जिला प्रशासन द्वारा स्कूल वैनों में सुरक्षा मानकों एवं क्षमता के अनुरूप बच्चों को बैठाने सहित सभी प्रकार के सुरक्षा उपाय को लेकर लगातार स्कूल वैनों की जांच की की जा रही है. इस संबंध में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में सोमवार को डीटीओ अखिलेश कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी ने संयुक्त रूप से लालपुर, डोरंडा एवं धुर्वा क्षेत्र में लगभग 134 स्कूल वैनों की जांच की. इस दौरान सभी स्कूल वैन मालिक व चालकों को नियम विरुद्ध परिचालन करने की हिदायत दी गयी. वहीं क्षमता से अधिक बच्चों के परिवहन पर संबंधित वैन मालिक व चालकों को चेतावनी एवं नोटिस दी गयी. स्कूल वैनों में सुरक्षा मानकों की भी जांच की गयी एवं इसे दुरुस्त करने, निजी वाहनों का प्रयोग व्यवसायिक वाहनों के रूप में नहीं करने, क्षमता के अनुरूप बच्चों को बैठाने का निर्देश दिया गया.

कागजातों को अप-टू-डेट रखने का निर्देश

जांच के दौरान व्यवसायिक प्रयोग किये जाने वाले वाहनों के सभी कागजात जैसे फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, पथ कर एवं परमिट को अप-टू-डेट रखने का निर्देश दिया गया. भविष्य में मानकों के अनुरूप स्कूल वैन संचालित नहीं किये जाने पर संबंधित वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel