मांडर.
ई कल्याण छात्रवृत्ति के भुगतान में हो रहे विलंब के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को मांडर महाविद्यालय के समक्ष झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया. छात्रों की परेशानी को देखते हुए सरकार से अविलंब छात्रवृत्ति का भुगतान करने की मांग की गयी. साथ ही चेतावनी दी गयी कि 15 दिनों के अंदर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. सत्र 2024-25 के सैकड़ो विद्यार्थियों को अब तक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति नहीं मिली है. जिससे वे फीस का भुगतान, शोध, प्रैक्टिकल में परेशानी हो रही है. पुतला दहन में अभाविप के उत्कर्ष तिवारी, पवन ठाकुर, आदर्श प्रसाद, रवीना उरांव, अनु कुमारी, रोहित साहू, शिवम ठाकुर, विशाल गोस्वामी, अभिनव पाठक, नेहा आरती, अंकिता, रुखसाना परवीन, शबनम खातून, रोशन ठाकुर, कुशल कुमार सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

