मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने लंबे समय से फरार अभियुक्त भाकपा माओवादी उग्रवादी संतोष उरांव को लातेहार जिला के बालूमाथ बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. वह लातेहार जिला के बालूमाथ थानांतर्गत ग्राम बालू, धौरा का रहनेवाला है. उसके खिलाफ मैक्लुस्कीगंज थाना में कांड संख्या 11/21 धारा 385/387/34 भादवि, 25(1 -बी)ए 26/35 आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए के अभियुक्त भाकपा माओवादी सदस्य संतोष उरांव के विरुद्ध मामला दर्ज है. थाना प्रभारी ने अपराधियों उग्रवादियों सहित मुख्यधारा से भटके लोगों को एक बार पुनः माननीय न्यायालय या प्रशासन से समक्ष आत्मसमर्पण करने की अपील किया है.फ़ोटो 1 – गिरफ्तार संतोष उरांव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

