29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी सीट: खरसावां में 19 तो खूंटी में 20 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान इस वर्ष 2019 की तुलना में करीब 94588 मत अधिक पड़े हैं. चुनाव आयोग से जारी आंकड़े के मुताबिक मतदाता की संख्या बढ़ने के कारण मतदान अधिक हुआ है.

रांची. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान इस वर्ष 2019 की तुलना में करीब 94588 मत अधिक पड़े हैं. चुनाव आयोग से जारी आंकड़े के मुताबिक मतदाता की संख्या बढ़ने के कारण मतदान अधिक हुआ है. जबकि मत देनेवालों का प्रतिशत 2019 के चुनाव के करीब ही है. पिछली बार की तुलना में सबसे अधिक मतों का अंतर खूंटी विधानसभा क्षेत्र में है. यहां पिछले चुनाव की तुलना में करीब 20 हजार से अधिक मतदाता मतदान के लिए आये थे. इसके बाद 19 हजार मतदाता के साथ खरसावां का नंबर आता है. वहीं 2024 में सबसे कम करीब वृद्धि तोरपा के मतदाताओं में हुई है. यहां करीब 12 हजार अधिक मतदाताओं ने तोरपा विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. यहां से कांग्रेस के कालीचरण मुंडा और भाजपा से अर्जुन मुंडा प्रमुख प्रत्याशी हैं. दोनों की किस्मत 13 मई को इवीएम में बंद हो गयी है.

13 लाख से अधिक मतदाता, साढ़े नौ लाख ने किया मतदान

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कुल 1326138 मतदाता हैं. इसमें से इस वर्ष 927422 मतदाताओं ने मतदान किया. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान 1202664 थे. इसमें 832834 मतदाताओं ने मतदान किया था. यहां पुरुष से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. इस कारण चुनावी राजनीतिज्ञों की नजर महिलाओं के रुख पर है. पिछली बार इस लोकसभा सीट पर हार-जीत का अंतर काफी कम था. इसको लेकर यहां के परिणाम पर मतदाताओं की विशेष नजर है.

किस-किस विस क्षेत्र में कितना हुआ मतदान

विस क्षेत्र -2019-2024-अंतर

खरसावां – 156968-176414-19446तमाड़ – 142551-156925-14374

तोरपा – 119764-132656-12892खूंटी – 134911-155199-20288

सिमडेगा – 149028-164527-15499कोलेबिरा – 127204-141701-14497

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें