दुखद : अमरावती कॉलोनी में मिला युवक का शव, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़ रांची . दुर्गा पूजा घूमने निकले हिनू चौक गंगा खटाल निवासी 30 वर्षीय युवक कन्हैया यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इस संबंध में चुटिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के पिता सुरेश यादव की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है, जिसमें अज्ञात लोगों को आरोप बनाया है. दर्ज केस में उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र कन्हैया यादव गत 30 सितंबर की शाम करीब सात बजे घर से बाइक लेकर दुर्गा पूजा घूमने के नाम पर निकला था. इसी बीच रात करीब 12.30 बजे एक मोबाइल फोन से कॉल आया कि आपके पुत्र का एक्सीडेंट हो गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, जब मैं सदर अस्पताल पहुंचा, तब चिकित्सकों ने बताया कि युवक की मौत हो गयी है. अस्पताल से बाहर निकलने पर उनकी मुलाकात चुटिया थाना क्षेत्र में गश्ती करने वाले पीसीआर से हुई. बातचीत के बाद वे घटना स्थल अमरावती कॉलोनी पहुंचे, तो देखा कि मेरे पुत्र की बाइक सड़क के किनारे खड़ी थी. बाइक से करीब 30 फीट की दूरी पर खून का धब्बा था, लेकिन बाइक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, बाइक में खरोंच तक नहीं लगी थी. उन्होंने दर्ज केस में कहा है कि मेरे पुत्र के सिर के पीछे भाग में चोट लगी थी. उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था. मुझे शक है कि मेरे बेटे की मौत दुर्घटना में नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. हत्या के बाद उसे दुर्घटना को रूप देने का प्रयास किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

