रांची. मधुकम तालाब छठ घाट पर उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ देने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार (28 अक्तूबर) को सुबह 6:30 बजे हुई. मृतक का नाम सचिन चौरसिया (22 वर्ष) है. एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के शव को सुबह 11:30 बजे बाहर निकाला. बाद में सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. सचिन रातू के चटकपुर निवासी उमेश चौरसिया का पुत्र था.
समिति ने पुलिस को घटना की सूचना दी
प्रत्यक्षदर्शी मृतक के दोस्त संजय कुमार सिन्हा ने पुलिस को बताया कि सचिन के घर में किसी ने छठ नहीं किया था. वह छठ देखने मधुकम तालाब आया था. वह तैरना जानता था. तालाब में खतरे के निशान के लिए बांस लगाये गये थे. बार-बार लाउडस्पीकर से समिति वाले बांस के आगे गहरे पानी में नहीं जाने की चेतावनी दे रहे थे. इसके बाद भी सचिन एक बार तालाब के एक कोने से दूसरे कोने तक तैरता दिखा. दूसरी बार में जब सचिन तैर कर बाहर नहीं निकला, तो उसके दोस्त संजय ने छठ पूजा समिति को इसकी जानकारी दी. फिर समिति के सदस्यों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

