रांची. राजधानी रांची के हर घर तक बिजली निर्बाध रूप से पहुंचे, इसके लिए बिजली विभाग द्वारा पूरे शहर में बिजली के खंभे लगाये गये हैं. लेकिन, इन खंभों का उपयोग इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है. नतीजा एक पोल पर जहां बिजली के तीन तार गुजरे हुए हैं, उसी पोल पर 50 से अधिक केबलों का गुच्छा लटका हुआ है. यह अवैध फैलाव न केवल शहर की सुंदरता बिगाड़ रहा है, बल्कि बिजली आपूर्ति में भी बाधा डाल रहा है. वहीं, नगर निगम की लापरवाही के कारण यह समस्या लगातार बढ़ रही है. इससे मॉनसून में शॉर्ट सर्किट और पावर कट का खतरा मंडरा रहा है.
हादसे की आशंका बनी रहती है
बिजली के खंभों पर ले जाये केबल में से अगर किसी में फाॅल्ट आता है, तो केबल कंपनियां इस खराब केबल की मरम्मत करने के बजाय नया तार लगा देती हैं. लेकिन, पुराने तार को वहां से नहीं हटाती है. ये के केबल टूट कर सड़कों पर लटकने लगते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
सभी जगह एक जैसा हाल
शहर में एक भी सड़क ऐसा नहीं है, जहां केबलों का मकड़जाल नहीं है. मेन रोड, पुरुलिया रोड, बरियातू रोड, रातू रोड, लालपुर-कोकर मार्ग सहित शहर के सभी मार्गों का हाल ऐसा है. इन जगहों पर बिजली के खंभे केबल से अटे पड़े हैं.
दो साल पहले सिर्फ हरमू रोड में चला था अभियान
बिजली के खंभों पर अवैध रूप से लगे इन केबलों को हटाने का अभियान दो साल पहले रांची नगर निगम द्वारा चलाया गया था. लेकिन, सिर्फ हरमू रोड से केबल हटाये गये. तब कहा गया था कि चरणबद्ध तरीके से पूरे शहर में फैले केबल को हटाया जायेगा. लेकिन, हरमू रोड के अलावा कहीं से नहीं हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

