रांची. लीड्स के तत्वावधान में स्वच्छ रांची स्वस्थ रांची कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सेना के मेजर सेंथिल कुमार ने 44 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. मैराथन की शुरुआत मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी वाटिका से हुई और वहीं आकर समाप्त हुआ. कार्यक्रम में लीड्स के निदेशक एके सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अपने घर के साथ-साथ आसपास की सफाई के लिए सप्ताह में कम से कम 15 मिनट का समय निकालकर योगदान दें. पासा रिसोर्स लिमिटेड, रांची के सीइओ जयदीप सिंह ने लीड्स संस्था की सराहना की. वहीं, प्रेमचंद महतो इंटरमीडिएट कॉलेज के प्राचार्य उमेश यादव ने भी बातें रखीं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को निरंतर बनाये रखना आवश्यक है. इस कार्यक्रम की सफलता में लीड्स के कार्यकर्ताओं के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

