सूप-दउरा, केला समेत अन्य सामानों की खरीदारी से बाजार गुलजार
रांची.लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की खरीदारी को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. जिला स्कूल, डोरंडा बाजार, धुर्वा बाजार समेत अन्य बाजारों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी. सूप-दउरा, केला का घौद, ईंख सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी के बाद स्कूटी, बाइक, तो कोई रिक्शा में सामान लेकर जा रहा है. अपने हाथों में सामानों का लिस्ट लेकर निकल रहे हैं. छठ व्रती आसानी से सामानों की खरीदारी कर सकें, इसके लिए दुकानों के सामने कुरसी की भी व्यवस्था है.
आज भी होगी खरीदारी
सोमवार को छठ पूजा का पहला अर्घ है. इसे लेकर सोमवार को भी छठ पूजन सामग्री की खरीदारी होगी. लोग अपनी सुविधा अनुसार पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं.
खरना को लेकर दूध की बिक्री बढ़ी
रविवार को खरना पूजा को लेकर दूध के बूथों से लेकर खुदरा किराना दुकानों में दूध की खूब बिक्री हुई. कई लोगों ने दूध की अग्रिम बुकिंग करा ली थी, ताकि दूध के लिए अधिक परेशान न होना पड़े. वहीं, दूध की कहीं कमी न हो, इसके लिए मेधा और सुधा डेयरी ने पहले से ही पूरी तैयारी की थी. समय पर बूथ और खुदरा दुकानों में दूध पहुंच सकें, इसके लिए दूध प्लांट में भी डेयरी कंपनियों ने कर्मचारियों की अलग से तैनाती की थी. मेधा डेयरी के एमडी जयदेव बिश्वास ने कहा कि खरना पर समय पर दूध की आपूर्ति हो सके, इसके लिए सभी को विशेष निर्देश देने के साथ कर्मचारियों की भी अलग से तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

