यूनियन क्लब में श्रुति नाटक और संतूर वादन ने बांधा समां
रांची. यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सचिव सेतांक सेन के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद क्लब के सदस्यों ने श्रुति नाटक ‘लॉफ थेरेपी’ का मंचन किया. इस नाटक में सुबीर लहेड़ी, रथीन चटर्जी, रीता दे और सुपर्णा चटर्जी कलाकार के रूप में शामिल थे. नाटक का संचालन सुबीर लाहरी ने किया. साउथ ऑफिस से आये दर्शन नाट्य गोष्ठी द्वारा दो श्रुति नाटकों का मंचन किया गया. नाटक ‘प्रस्ताव’ में कलाकार अमिताभ बच्चन, कृष्ण चक्रवर्ती और किंगसुख चक्रवर्ती ने अभिनय किया. सांस्कृतिक संध्या में संतूर वादन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें संतूर पर बनानि दास और तबले पर कौशिक दास रहे.प्रस्तुतियों में पहले बंदिश झपताल, फिर तीन ताल, और उसके बाद तीन ताल पर झालाभजाई प्रस्तुत किया गया. वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के दौरान सबा और चंदा ने लाइव पेंटिंग भी प्रस्तुत की. पूरे आयोजन का संचालन सुपर्णा चटर्जी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

